गिरीडीह(Giridih):- नावाडीह निवासी मुनेजा खातून के पति की करंट लगाने से मौत हो गयी थी. लेकिन, उन्होंने 500 रुपए के इंश्योरेंस करवा लिया था. जो मुनेजा खातून को बुरे वक्त में काम आया. शुक्रवार को डुमरी के पोरदाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती भावना पंकज ने मुनेजा खातून एसबीआई जेनरल इंश्योरेंस की राशि दस लाख रुपए चेक के तौर पर दिया. चेक मिलने के बाद विधवा मैनेज खातून भावुक होते हुए कहा कि उनके पति की मृत्यु के बाद यह राशि उनके बाल बच्चों के लिए सहारा बन गया है. इस पैस सिलाई की मशीन लेकर अपना काम शुरु करेगी. इससे दो बेटियों औऱ एक बेटे को अच्छे तरीके से पढ़ाई करवायेगी.
500 रुपए का इंश्योरेंस
बताया जाता है कि मुनीज खातून के पति स्वर्गीय मोहम्मद अयूब अंसारी ने खाता खोलने के समय ₹500 का एसबीआई जनरल इंश्योरेंस करवाया था . खाता खोलने के कुछ दिन के बाद वेल्डिंग करने के समय अयूब अंसारी को करंट लगने से उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र समर्पित करने के पश्चात एसबीआई पोरदाग ब्रांच में शुक्रवार को स्वर्गीय अयूब अंसारी की विधवा मुनेजा खातून को दस लाख रुपए का दिया गया।