रांची - हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार 28 नवंबर को शपथ लेने जा रही है.शपथ ग्रहण समारोह में कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आम लोगों के शामिल होने की संभावना है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसके मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
सरकार ने स्कूल बंद रखने संबंधी आदेश में क्या कहा है जानिए
रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण समारोह के आलोक में सभी शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और निजी स्कूल के प्रबंधन को पत्र लिखकर 28 नवंबर को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. इस संबंध में यह तर्क दिया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 1 लाख से ऊपर आगंतुक के आने की संभावना है.सभी आगंतुक अपने निजी वाहन से या फिर बस से कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले हैं. ऐसी स्थिति में शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस कारण बड़ी संख्या में छात्र जाम में फंस सकते हैं. पत्र में यह कहा गया है कि बहुत सारे अभिभावकगण के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सभी तरह के स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके परिणामस्वरूप कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मालूम हो कि कई स्कूलों में परीक्षा चल रही है. इनके शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा.