रांची(RANCHI): कोरोना के मद्देनजर देश के 5 राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, केरल समेत पांच राज्यों को अलर्ट किया है. इधर झारखंड में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पहले उस व्यक्ति को इनफ्लुएंजा का मरीज माना गया. लेकिन मृत्यु के उपरांत उसके सैंपल की जांच में कोरोना का पता चला है.
भारत सरकार एक बार फिर से अलर्ट
इधर, झारखंड का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 के मद्देनजर सभी जिला उपायुक्तों को अस्पताल में विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया था. अब कोरोना का एक केस मिलने के कारण सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जमशेदपुर में कोरोना का मामला सामने आने के बाद ट्रिपल T करने का निर्देश दिया गया है. अमृत मरीज के कॉन्टेक्ट्स खंगाले जा रहे हैं. मेडिकलकर्मियों को भी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया है. देश के कई राज्यों में कोविड-19 के केस मिले हैं. इसको लेकर भारत सरकार एक बार फिर से अलर्ट है. महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस दोगुने होते जा रहे हैं.हर दिन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.