टीएनपी डेस्क: राज्य की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीमा योजना से जोड़ने की पहल शुरू कर दी गई है. यहां करीब 78 हजार आंगनबाड़ी सेविका हैं. सभी को इसका लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं. टेंडर के माध्यम से बीमा कंपनियों से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने आवेदन मांगे हैं.
आपको बताते चलें कि झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं को हर महीने 9,500 रुपये और सहायिकाओं को 4,750 रुपये मानदेय मिलता है. इसके अलावा, अलग से अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. वैसे ये कई मांगों को लेकर लगातार आवाज उठातीं रही हैं. इसमें मानदेय में सालाना बढ़ोतरी, मानदेय का केंद्रीय और राज्य का हिस्सा हर महीने एक साथ मिले, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी और पेंशन का लाभ मिले, महिला पर्यवेक्षिका की बहाली के नियमों में बदलाव करके मौजूदा सेविकाओं को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये हो, रिटायरमेंट की सुविधाएं भी मिले. इन्हीं मांगों के तहत सरकार कुछ कदम आगे बढ़ायी है. इस बीमा से उन्हें सेवा कार्यकाल के दौरान असामायिक मौत होने पर पूरा लाभ मिलेगा. वैसे, सरकार यह पहले ही घोषण कर चुकी है कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले सकती हैं.