रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगने वाला है.झामुमो के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन के साथ कांग्रेस के एक विधायक के भी भाजपा में शामिल हो सकते है. फिलहाल सूत्रों की माने तो झारखंड के कई विधायक के साथ साथ मंत्री दिल्ली में जमे हुए है. सभी भाजपा के संपर्क में है. शनिवार से रविवार तक भाजपा का दामन थाम सकते है. सभी का अपना अपना जनाधार है. विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते है.
शुक्रवार की सुबह से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हुई. चंपाई सोरेन को आगे कर भाजपा विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है. इस बीच ही झामुमो के निष्काषित पूर्व विधायक लोबिन ने भी भाजपा में जाने की खबर पर मुहर लगा दी. लोबिन ने बताया कि चंपाई सोरेन के साथ वह खुद भाजपा का दामन शनिवार को थाम लेंगे. साथ ही हेमंत सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाया है.
चंपाई सोरेन और लोबिन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच ही अब कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों की माने तो फिलहाल बादल पत्रलेख दिल्ली में मौजूद है. हाल में मंत्री पद जाने के बाद से ही बादल नाराज चल रहे थे. लेकिन सूत्रों की माने तो वह भाजपा का दामन थाम सकते है. भाजपा में शामिल होने की खबर पर जब THE NEWS POST ने बादल पत्रलेख से फोन पर बात करना चाहा तो जैसे ही भाजपा में शामिल होने की खबर पर उनका पक्ष पूछा तो फोन कट कर दिया. इससे साफ है कि जो चर्चा उड़ रही है उसकी पुष्टि भी हो सकती है.