टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- इंडिया गठबंधन की सबसे बडी दिक्कत सीट बंटवारा है. सभी दल ज्यादा से ज्यादा सीट चाहते हैं. उनकी कोशिश किसी भी तरह इसे हासिल की जाए. आमूमन सीट शेयरिंग की किचकिच दिख ही जा रही है. कोई दल किसी से कम आंकने को तैयार नहीं है.
सीट को लेकर किचकिच
झारखंड में भी यही चिज देखने को मिल रही है. इंडिया में यहां तीन प्रमुख दलों के बीच ही सीट बंटवारें को लेकर अंदर ही अंदर घमासान मच रहा है. जिसमे जेएमएम, कांग्रेस और राजद है. जो निवर्तमान झारखंड सरकार में भी शामिल है. जेएमएम और कांग्रेस के बीच सीट को लेकर खटपट तो चल ही रही है. इस बीच राजद ने भी चार लोकसभा सीटों पर दावा ठोक दिया है. इससे झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए परेशानी हो गयी है . मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ईडी के सवाल-जवाबों से परेशान है. इधर, आरजेडी के चार लोकसभा सीट गोड्डा, पलामू, चतरा और कोडरमा सीट पर दावा ठोकने से लाजमी है कि दिक्कते पैदा होंगी.
भाजपा पर हमला
शनिवार को प्रदेश कमिटी की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव की अुगवाई में हुई और पांच प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें सभी प्रस्ताव लालू यादव को दिए जायेंगे. हालांकि, इस दौरान झारखंड राजद ने कई मुद्दों पर भी चर्चा की और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खूब हमला बोला. बैठक में झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि भाजपा संविधान के ढांचे को तोड़ना चाहती है. देश में उन्माद फैलाकर धर्म की राजनीति कर रही है. जिसका राष्ट्रीय जनता दल कठोरता से मुकाबला करेगा.
सवाल ये है कि चुनाव नजीदक पहुंचने वाले हैं. और अगर इस तरह की खटपट सीट बंटवारे को लेकर देखने को मिलती है. तो फिर लाजमी है कि दिक्कते सामने आयेगी और गठबंधन में भी गांठ उभर जायेंगे .