रांची(RANCHI): WOMENS ASIAN Champion Trophy 2023 के दूसरे दिन भी इंडिया की टीम ने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया.वंदना ने पहले राउंड में ही पहला गोल दाग कर टीम के खाते में जोड़ा उसके बाद फिर दूसरे राउंड में भी वंदना ने फिर एक गोल कर दिया.जिससे मलेशिया टीम का मनोबल गिर गया.उसके बाद संगीता दूसरे राउंड में ही एक गोल दागा और नवनीत ने भी एक दाग कर टीम को 4.0 से आगे कर दिया वहीं तीसरे राउंड में नवनीत ने एक गोल कर 5.0 से टीम इंडिया को आगे कर दिया.
शुरुआती समय से ही मलेशिया की टीम पर बनाया दवाब
इसी तरह टीम इंडिया शुरुआत से ही मलेशिया टीम पर अपना दबाव बना कर रखा. जो अंत तक जारी रहा. जीत के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी संगीता ने कहा कि अपनी माटी में खेलने का अलग प्रभाव पड़ता है.एक अलग सा उत्साह और जुनून टीम में रहता है.यही वजह है कि हम लगातार जीत के शिलशिला को बरकरार रखा है.
बेहतर रणनीति के तहत टीम कर रही काम
निक्की प्रधान ने कहा कि टीम इंडिया एक बेहतर रणनीति के तहत मैदान में उतर रही है.पहली जीत जब मिली उसके बाद टीम का हौसला बढ़ा और इसी का परिणाम है कि हम।दूसरा मैच भी 5.0 से जीत गए है.अब आगे और भी मैच खेलने है उसकी तैयारी अब करना है.
रिर्पोट: समीर हुसैन