Tnp Sports- जयपाल सिंह स्टेडियम में भारतीय महिला हॉकी टीम का आगाज बेहतर नहीं रहा. अमेरिका के हाथों एक कांटे भरे मुकाबले में 1-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद टीम की निगाहे बाकी बचे ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी. इस मैच में भारत को हर हाल में जीतना होगा.
आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत
ग्रुप बी का ये मैच साढ़े सात बजे शाम से शुरु होगा, जो दिन का आखिरी मैच में ही. न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मैच में इटली को शिकस्त दे चुकी है. लिहााजा, उसके हौंसले बुलंद हैं. भारत अगर आज अपना मुकाबला न्यूजीलैंड से गंवाती है, तो फिर उसके सेमीफाइनल में पुहुंचने की राह मुश्किल होगी. इसके साथ ही जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाले पेरिस ओलंपिक में भी पहुंचने का सपना बिखर जाएगा. अपने आगाज मे अमेरिका के खिलाफ भारतीय टीम की कमजोरी पेन्लटी किक को गोल में तब्दील नहीं करते नजर आई. मेजबान को इस पर खासा काम करना पड़ेगा, क्योंकि पिछले टूर्नामेंट में भी भारत इस क्षेत्र में कमजोर नजर आया है.
पेनल्टी किक को गोल में बदलना होगा
भारत को अमेरिका के खिलाफ सात पेनल्टी कॉनर्र मिले थे. लेकिन, उसे गोल में बदलने में नाकाम रहे. नतीजा ये रहा कि मैच में दबाव नही बना सकी . मैच में वापसी की जद्दोजहद भी की . लेकिन अंतता 1 गोल से पिछड़ने के बाद ही मैच भी गंवा दिया.
अमेरिका के खिलाफ मैच में ये भी देखने को मिला की भारतीय लड़कियां हमले तो कर रही थी. लेकिन, जो मौके उसे मिल रहे थे, उसे भुनाने में नाकाम रही. देखा गया कि सर्किल में पहुंचने के बाद जिस चतुराई और तेजी की जरुरत बॉल को जाल में डालने की थी. उसमे उसे असफलता हाथ लगी. यहां तालमेल और लाचरगी झलक रही थी.
दबाव में बिखरना नहीं उबरना होगा
अमेरिका के खिलाफ मैच मे देखा गया कि मेजबान भारतीय टीम विपक्षी खेंमे में पहुंचकर हमले तो कर रही थी. लेकिन, गोल को जाल में नहीं पहुंचा पा रही थी यानि फिनश नहीं कर पा रही थी. अगर ऐसा करने में टीम कामयाब होती, तो फिर भारत आसानी से ओर बड़े अंतर से अमेरिका के खिलाफ जीत सकता था. लेकिन, उसने एक बाद एक मौका गंवाया.भारतीय टीम को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दबाव और हड़बड़ाहट से निपटना होगा . क्योंकि अमेरिका के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद टीम हड़बड़ाट में दिखाई पड़ी. इसके बाद जैसे जैसे टाइम गुजरता गया , तो फिर दबाव मे आ गई और 1-0 से मैच गंवा दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत को हर हाल में अपनी कमजोरियों से पार पाकर शानदार खेल दिखना होगा. क्योकि आज अगर शिकस्त मिलती है, तो फिर शायद आगे की रास्ते बंद हो जाएंगे. यहां जोश, जुनून, तालमेल और बेहतर गोल ही सविता पुनिया की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विजय दिला सकती है.