रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में हॉकी का बुखार चढ़ने वाला है,तैयारी पूरी कर ली गई. बस इंतजार अब 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार का है. जब झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्राफी का आगाज भव्य तरीके से किया जाएगा.इस उद्घाटन के गवाह सूबे के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी बनेंगे.सभी टीम भी अपनी अपनी राजनीति बनाने में जुटी हुई है. इसी दौरान भारतीय हॉकी की कप्तान,कोच और उपकप्तान ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान रांची के मौसम,टूर्नामेंट की तैयारी और स्वागत का कोच ने जमकर तारीफ की.
अपने खेल से सभी को करेंगे प्रभावित
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने कहा कि हम काफी दिनों के बाद भारत में बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं, इसे लेकर हमारी टीम काफी उत्साहित है, उन्होंने कहा कि हम अपने खेल से सभी को प्रभावित करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी चल रही है, हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण और हमारा मैच दर मैच टीम की रणनीति के अनुसार प्रदर्शन करने का प्रयास रहेगा.
झारखंड में टूर्नामेंट का आयोजन हमारे लिए बड़ी बात
नेशनल गेम्स के दौरान रांची में हॉकी प्रेमियों के मिले समर्थन को याद कर कप्तान काफी खुश नजर आयीं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हॉकी को सम्मान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बड़ी बात है कि झारखंड में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
टूर्नामेंट की तैयारी, स्वागत और मौसम से कोच प्रभावित
भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच ने कहा कि हम हर मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं. पिछली प्रतियोगिता से भी हमने काफी कुछ सीखा है और इंडिया के लिए इंडिया में खेलना अद्भुत क्षण होता है. उन्होंने कहा कि वो टूर्नामेंट को लेकर तैयारी मौसम और स्वागत से काफी प्रभावित है.