Tnp Sports:- रांची में ओलंपिक क्वालीफायर के मुकाबले जोर शोर से चल रहे दुनिया भर की निगाहे टिकी हुई है. ओलंपिक का टिकट पाने के लिए भारत महज एक जीत से दूर है. क्योंकि ग्रुप बी के अपने आखिरी मैच में भारत ने गोलों की बारिश कर डाली. इसके साथ ही संकेत भी दे दिया कि टीम लय में आ चुकी है. और अब विरोधियों को पार पाना आसान नहीं होगा.
इटली को दी करारी शिकस्ता
रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में ये मैच भारत के लिए काफी अहम था. क्योंकि यहां शिकस्त टीम को पेरिस के टिकट पाने के अऱमानो पर पानी फेर सकता था. लेकिन, मेजबान ने पहले ही क्वार्टर में दमदार खेल की नजीर पेश की. ऐसा खेल दिखाया कि इटली की टीम को मौका ही नहीं दिया. मैच के पहले मिनट में ही उदिता ने पेनल्टी कॉनर्र के जरिए गोल दागकर बढ़त दिला दी. उदिता को मदद सलिमा टेटे के बेहतरीन स्टीकवर्क के जरिए मिला.
दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा, इसमे कोई गोल नहीं ह सके . भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत बेहद शानदार की और दो गोल दागे. जिसमे 41 वें मिनट में दीपका ने पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए की. इसके बाद झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने अपना जोहर दिखाया और फील्ड गोल दागकर स्कोर 3-0 से आगे कर दिया. चौथे क्वार्टर में मेजबान टीम तो पूरे लय में दिखी 53 वें मिनट में नवनीती ने चौथी सफलता दिलायी. इसके बाद उदिता ने फिर पेन्लटी कार्नर के जरिए पांचवां गोल दागा. इस मैच में उदिता को दूसरा गोल भी था. इसी के साथ भारत ने 5-1 के साथ शानदार जीत दर्ज की
सेमीफाइनल में जर्मनी से टक्कर
अब भारत के सामने गुरुवार को सेमीफाइनल में जर्मनी से टक्कर होगी. जर्मनी दुनिया की पांचवीं नंबर की टीम है. इसलिए टीम के लिए यहां पूरा दमखम लगाना होगा और जर्मनी की टीम को दीवार को पार करके फाइनल में जगह बनानी होगी. अगर टीम जीत जाती है तो फिर ओलंपिक का टिकट पक्का हो जाएगा. अगर टीम हार भी जाती है, तो भी उसके सामने एक मौक कांस्य पदक के जीतने का होगा. क्योंकि तीसरे स्थान के प्लेऑफ में विजय ओलंपिक में क्वालीफाइ करा देगी.
ओलंपिक क्वालीफायर में कुल आठ टीमें खेल रही है, जो भी टूर्नामेंट में शीर्ष तीन टीम होगी. वही जुलाई अग्सत में होने वाले खेलों के महाकुंभ में क्वालिफाइ करेगी. आपको बता दे पिछले ओलंपिक में भारत सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. जो की भारतीय महिला हॉकी टीम का खेलों के महाकुंभ के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.