देवघर (DEOGHAR): इंडिया घटक दल के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रदीप यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है.गोड्डा समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान मौजूद रहे. नामांकन के बाद प्रदीप यादव ने रिकॉर्ड मत से गोड्डा लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है. नामांकन दाखिल करने के लिए प्रदीप यादव अपने पैतृक गांव बोहरा से साइकिल चलाकर आए थे.
जनसभा में सीएम, झारखंड कांग्रेस प्रभारी सहित अन्य ने किया संबोधित
प्रदीप यादव के नामांकन के बाद गोड्डा के मेला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में पूरे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे.सभा को संबोधित करने के लिए मुख्य रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन,झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख,हफीजुल हसन और बन्ना गुप्ता रहे.इसके अलावा इंडिया घटक दल के सभी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. खास कर सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, हेमलाल मुर्मू,महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह, राजमहल सांसद सह झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा सहित अन्य मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार पर हमला बोला.भीड़ देखकर सभी गदगद हुए.
देश में मोदी सरकार बनी तो आरक्षण का मिटा देगी नामोनिशान- सीएम चंपई सोरेन
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र में एक जुमले की सरकार है. वह सिर्फ अपना फायदा देखती हैं. इसे गरीब, महिला,युवा और किसान से कोई मतलब नहीं है. बेरोजगारी और महंगाई इतनी हो गई है कि लोग अब इस सरकार से त्रस्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से झूठे वादे कर यह सरकार चल रही है और आने वाले समय में फिर यही सरकार बनेगी तो देश में आरक्षण का नामोनिशान मिटा देगी. संविधान को बदलकर सभी के हक को छीन लेगी.मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य दलों के घोषणा पत्र में सिर्फ युवा,महिला,बेरोजगार और किसान सहित बड़े बुजुर्गों का भी कल्याण होगा.
प्रदिप यादव को जितने से कोई नहीं रोक सकता – गुलाम अहमद मीर
जहां एक और झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की है. वही दूसरी ओर झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि केंद्र में मोदी की सरकार फिर से बनी तो सभी लोग निजीकरण की राह पर होंगे. जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ झारखंड में किसी भी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान नहीं उमड़ी होगी. भीड़ देखकर गदगद हुए मीर ने कहा कि इसी तरह सभी एकत्रित होकर 1 जून को मतदान अगर कर दिए तो गोड्डा को सर्वाधिक मतों से जितने से कोई रोक नहीं सकता है. मंत्री बादल पत्रलेख,हफीजुल हसन के अलावा कई अन्य भी वर्तमान सांसद को आड़े हाथ लेते हुए इस बार हर हाल में हराने की बात कही.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा