रांची (RANCHI) : नाला से विधायक रवींद्रनाथ महतो ने दूसरी बार विधानसभा स्पीकर बनकर नया इतिहास रच दिया है. वे पहले विधायक हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी संभाली. रवींद्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया. रवींद्रनाथ महतो को अध्यक्ष चुनने के लिए कुल सात प्रस्ताव आए. गौरतलब है कि रवींद्र नाथ महतो के नाम की सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सिफारिश की थी. यहां बताते चलें कि 2019 में भी रवींद्रनाथ महतो निर्विरोध विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए थे.
हेमंत-बाबूलाल और जयराम ने किया था नाम प्रस्तावित
अध्यक्ष के चुनाव के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव लाया, जिसका समर्थन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. वहीं दूसरा प्रस्ताव मंत्री राधा कृष्ण किशोर का था. जिसका समर्थन रामेश्वर उरांव ने किया. तीसरा प्रस्ताव सुरेश पासवान ने लाया, जिसका समर्थन नरेश सिंह ने किया. चौथा प्रस्ताव अरूप चटर्जी ने लाया, जिसका समर्थन चंद्रदेव महतो ने किया. पांचवां प्रस्ताव बाबूलाल ने लाया, जिसका समर्थन सीपी सिंह ने किया. छठा प्रस्ताव सरयू राय ने लाया, जिसका समर्थन जनार्दन पासवान ने किया. सातवां प्रस्ताव जयराम कुमार महतो ने लाया, जिसका समर्थन निर्मल महतो ने किया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रवींद्र नाथ महतो को लाकर अध्यक्ष की कुर्सी के पास बैठाया.
रवींद्रनाथ महतो चौथी बार जीते
नाला दिधायक रवींद्रनाथ महतो विधानसभा चुनाव में चौथी बार जीते हैं. स्पीकर बनते ही उन्होंने इस मिथक को तोड़ दिया कि स्पीकर रहते हुए कोई दो बार विधायक नहीं बनता. सिर्फ सीपी सिंह ही स्पीकर रहते हुए दोबारा जीते थे. लेकिन रवींद्रनाथ महतो फिर से स्पीकर बन गए.
जानिए कब-कब चुनाव जीते रवींद्रनाथ महतो
- दुमका के नाला सीट से सबसे पहले रवींद्रनाथ महतो 2005 में जीत हासिल की थी.
- 2009 के विधानसभा चुनाव में रवींद्रनाथ महतो को शिकस्त मिली थी.
- इसके बाद 2014, 2019 और 2024 में रवींद्रनाथ महतो ने लगातार जीत हासिल की.