रांची (RANCHI): मणिपुर में विगत तीन महीनों से जारी जातीय हिंसा और महिलाओं के साथ हुई बलात्कार की शर्मनाक घटना के विरोध पूरे देश में जोरों शोरों से चल रही है. इसी कड़ी में आज राजधानी रांची में I.N.D.I.A. घटक दल के तमाम नेता व कार्यकर्ता ने राजभवन के पास महाधरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कार्यक्रम में तमाम नेता व कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री चुप्पी पर सवाल खड़ा किया और मणिपुर में राष्ट्रपती शासन लागू करने की मांग की है.
प्रधानमंत्री की चुप्पी पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है. बावजूद इसको लेकर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. मणिपुर की घटना पर ना तो सदन में चर्चा की जा रही है और ना ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हैं. कांग्रेस पार्टी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर इंडिया के बैनर तले धरना पर बैठी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात छोड़िए, मनमानी छोड़िए और मणिपुर की बात करते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपेंगे.
सभी जिला मुख्यालायों में किया जा रहा विरोध
आपकों बता दें कि झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में भी इंडिया घटक दलों के द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. ताकि मणिपुर की भयावह स्थिति में सुधार के लिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके.
रिपोर्ट. समीर हुसैन