रांची(RANCHI): पांकी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे कुशवाहा विनोद सिन्हा ने संकल्प पत्र जारी किया है. विनोद की प्राथमिकता इलाके का विकास है जिससे क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ सके. अपने संकल्प में स्वास्थ्य शिक्षा कृषि की गारंटी दी है. पहले संकल्प पत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का वादा है. तो दूसरे संकल्प में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार और हाई टेक करने का वादा तीसरे नंबर पर कृषि को रखा है जिससे क्षेत्र के किसान खुशहाल हो सके. चौथे नंबर पर रोजगार का वादा किया है. आखिरी में बुनयादी सुविधा जैसे सड़क पुल पुलिया और अन्य सुविधा को बेहतर करना है.
बता दें कि पांकी में चुनावों तो कई उम्मीदवार लड़ रहे है. लेकिन सब पर भारी कुशवाहा विनोद है. कारण है कि सबसे आसानी से मुलाकत करते है. जनता के दिल में अपनी जगह काफी काम दिनों में बना लिया है. जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहते है. चलिए अब बताते है कि इनके संकल्प में क्या कुछ है.
पहले संकल्प में शिक्षा पर जोर दिया है. जिससे क्षेत्र के बच्चों को बाहर का रास्ता ना देखना पड़े. बेहतर शिक्षा व्यवस्था अपने घर पर ही मिले.
दूसरे में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने का संकल्प लिया है. जिससे इलाक की समुचित व्यवस्था क्षेत्र में लोगों को मिल सके.
तीसरे नंबर पर कृषि के क्षेत्र में काम करने का वादा है. पांकी का इलाका सुखा की चपेट में रहता है. जिसे देखते हुए सिचाईं की व्यवस्था करने का भरोसा दिया है. जिससे किसानों के दिन बदल सके.
चौथे नंबर पर रोजगार को रखा है. रोजगार का साधान नही होने के वजह से क्षेत्र में पलायन एक बड़ी समस्या है. इसे देखते हुए विनोद ने वादा किया है कि क्षेत्र में खुशहाली लाएंगे रोजगार के साधन उनके विधानसभा में मुहैया करेंगे.
पाँच नंबर पर सड़क नली गली और अन्य बुनियादी सुविधा को बेहतर किया जाएगा. जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल सके.