दुमका (DUMKA): स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपराजधानी दुमका में राज्यपाल यहां झंडोत्तोलन करते है. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होता है. इस बार भी स्वतंत्रता दिवस 2023 को लेकर तमाम प्रसासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को पुलिस लाइन मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास कर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने निरीक्षण किया. तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
बता दें कि उपराजधानी दुमका में राज्यपाल द्वारा मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में सुबह 9:05 बजे में झंडोत्तोलन किया जाएगा. सभी तैयारियां समय पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि का वाहन शहीद स्मारक स्थल के बांयी तरफ एवं अति विशिष्ट/विशिष्ट अतिथियों के वाहन दायी तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पत्रकारों एवं अन्य अतिथियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था गेट नं0 - 4 के पास खाली स्थान को चिन्हित कर किया जाएगा.
उपायुक्त ने सभी मीडिया कर्मियों के प्रतिनिधियों से कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रगान के दौरान किसी प्रकार की आवाजाही नहीं करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुल 15 प्लाटून भाग लेंगे. राष्ट्रगान हेतु विद्यालयों का चयन कर लिया गया है. 15 अगस्त 2023 के दिन मुख्य समारोह स्थल के मार्ग में प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक कुल 2 घंटे तक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. डीआईजी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं.
रिपोर्ट. पंचम झा