दुमका(DUMKA): झारखंड के उप राजधानी दुमका में हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है. राजकीय समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झंडोत्तोलन किया. एसपी के साथ मिलकर पैरेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन की शुरुआत देश के महान विभूतियों को नमन किया. संबोधन के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. विकास के साथ-साथ हमारी सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्वहन भी पूरी तत्परता के साथ कर रही है. राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और निःसहाय महिलाओं को सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन प्रदान किया जा रहा है. अब तक लगभग 12 लाख से अधिक अतिरिक्त लाभुकों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है.
केंद्र और राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही हैं कि विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे. मुझे विश्वास है कि जनता की सहभागिता एवं रचनात्मक सहयोग से विकास के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सफलता प्राप्त होगी. आइए, आज हम सभी एक समृद्ध, खुशहाल व स्वस्थ झारखण्ड का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लें. मैं एक बार पुनः आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई.
रिपोर्ट: पंचम झा