रांची (RANCHI) : राधानी रांची में ऑटो (Auto) और ई-रिक्शा (E-rickshaw) चालक 27 अगस्त यानी की आज से हड़ताल पर है. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीए द्वारा राजधानी को चार जोन में बांटकर ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित करने के विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने आज से (27 अगस्त) अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. हालांकि, इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को इस हड़ताल से छूट दी जाएगी और मालवाहक ऑटो भी इस हड़ताल से प्रभावित नहीं होंगे. ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए हैं. सुबह से ही यात्री परेशान हैं.
ऑटो चालकों की क्या है मांगें
ऑटो चालकों की मांग है कि 3 किलोमीटर के परमिट की अनुमति रद्द करके16 से 20 किलोमीटर का परमिट दिया जाए. चालकों का कहना है कि प्रशासन को जगह-जगह हो रही अवैध वसूली पर ध्यान देना चाहिए. जिन लोगों को परमिट नहीं दिया गया है, उन्हें अविलंब परमिट देने की पहल करनी चाहिए.
मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी-ऑटो चालक संघ
रांची जिला ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा, "हमने अधिकारियों से कई बार बातचीत की, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. मंगलवार सुबह 5:00 बजे से ऑटो का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हड़ताल जारी रहेगी."