धनबाद(DHANBAD): धनबाद के निरसा के तेतुलिया स्थित अंकुर बायो केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची. यह मामला बंगाल से जुड़ा है अथवा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी से, इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है. यह कंपनी राजस्थान के एक व्यक्ति और हजारीबाग के एक राजनीतिक व्यक्ति के साझेदारी में चलती है. वैसे कहा जा रहा है कि बंगाल में भी आज शराब करोबारियों के यहां छापेमारी चल रही है. निरसा की छापेमारी भी शराब के कारोबार अथवा स्प्रिट की सप्लाई से जुड़ी बताई जा रही है.
सूत्र बताते हैं कि बंगाल में आज तीन जगहों पर छापेमारी चल रही है. जिनमें आसनसोल और दुर्गापुर के नाम गिनाये जा रहे है. वैसे सूत्र यह भी बता रहे हैं कि राजस्थान में भी आईटी की छापेमारी हो रही है, लेकिन अभी तक कहीं से कोई पुष्टि नहीं हो हुई है. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि सांसद धीरज साहू के यहां छापेमारी में कोई कागजात पकड़ा गया हो और उसकी छानबीन के लिए आयकर की टीम छापेमारी कर रही हो. लेकिन स्पष्ट रूप से अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वैसे आयकर की इस छापेमारी को लेकर आज धनबाद में दिनभर चर्चा होती रही.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो