धनबाद(DHANBAD): धनबाद के दो कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के 50 से अधिक ठिकानों से आयकर विभाग को अब तक चार करोड रुपए नगद बरामद होने की सूचना है. इसके अलावे 12 बैंक लॉकर की भी जानकारी मिली है. कई बैंक खाते के भी सबूत मिले है.सूचना तो यह भी है कि कई अधिकारी और पॉलिटीशियन का मुखौटा बन भी दोनों कारोबारी काम कर रहे थे.इसका भी कुछ संकेत जांच टीम को मिला है. इसके अलावे भारी निवेश के कागजात मिले हैं.
22 से अधिक कोयला आधारित उद्योगों में स्टॉक वेरिफिकेशन की जांच चल रही
अनिल गोयल ग्रुप और दीपक पोद्दार ग्रुप ने कई जगहों पर इन्वेस्टमेंट किया है. इसके अलावा इनके कोयला आधारित उद्योगों और स्पंज आयरन फैक्ट्री में भारी स्टॉक मिला है .कोयले के स्टॉक की जांच के लिए कोयला कंपनियों के विशेषज्ञ बुलाए गए हैं. जबकि स्पंज आयरन फैक्ट्री परिसर में मिले रॉ मटेरियल की जांच के लिए स्टील प्लांट से सहयोग मांगा गया है. सूत्रों के अनुसार निवेश से संबंधित कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है. 22 से अधिक कोयला आधारित उद्योगों में स्टॉक वेरिफिकेशन की जांच चल रही है. कोयला स्टॉक वेरिफिकेशन के बाद जांच का दायरा कोयला कंपनियों और खनन विभाग तक भी पहुंच सकता है. कोयले का जिन स्रोत से उठाव हुआ है, वह सही है कि नहीं ,इसकी जानकारी भी जुटाई जाएगी. परिवहन चालान से इसकी जानकारी संभव है .यदि कोयले का चालान नहीं मिला तो फिर बड़ा सवाल उठेगा कि आखिर कोयला आया कहा से.
दीपक पोद्दार का बैड लॉक होटल एवं रिजॉर्ट भी जांच के दायरे में
आयकर विभाग की जांच पड़ताल बड़े आकार में की जा रही है. बड़ी संख्या में अधिकारियों को लगाया गया है. दीपक पोद्दार का बैड लॉक होटल एवं रिजॉर्ट एवं निर्माण अधीन फाइव स्टार होटल भी जांच के दायरे में है .पता लगाया जा रहा है कि अब तक इसमें कितने का इन्वेस्टमेंट किया गया है. और कितना कागज में दिखाया गया है. पिछले दो दिनों से धनबाद के कारोबारी जगत में छापेमारी की चर्चा तेज है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो