रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनावों में पैसे के दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जैसे हम अपना काम और प्रचार कर रहे हैं, वैसे ही उन्हें भी अपना काम करने का अधिकार है.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On Income tax department raids on the premises of Sunil Srivastava, a close aide of CM Hemant Soren, BJP Spokesperson Pratul Shah Deo says, "This is Modi ji's new India, no matter how big a position you hold, if there is any evidence against you, then… pic.twitter.com/Jc59BAeyyM
— ANI (@ANI) November 9, 2024
इस बीच, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह मोदी जी का नया भारत है, जहां एजेंसियां किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, अगर उसके खिलाफ कोई सबूत है." भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान सभी केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और चुनाव में धन का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी एजेंसियों को भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सबूत मिलते हैं, वे तुरंत कार्रवाई करती हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी की और कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. राज्य में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और बांध बनाए गए और इसकी वजह से लोग बेघर हो गए, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला. उन्हें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस अन्याय को झेला है.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | On Income tax department raids on the premises of Sunil Srivastava, a close aide of CM Hemant Soren, state BJP chief Babulal Marandi says, "Agencies are doing their work. Just like we are doing our work and campaigning, they are also doing their… pic.twitter.com/nXcrHXbtmC
— ANI (@ANI) November 9, 2024
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम कई स्थानों पर दलबल के साथ पहुंच गई. सत्ता से जुड़े प्रमुख लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई. समझा जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है.