रांची(RANCHI): झारखंड में केंद्रीय एजेंसियां ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.शुक्रवार से शुरू हुई UPA विधायकों के ठिकानों पर छापेमारी आज भी जारी है. IT की छापेमारी से राज्य में सियासी तापमान भी बढ़ गया है. लगातार बयानबाजी तेज है.
पिछले 24 घंटों से इनकम टैक्स के अधिकारी विधायक के ढोरी स्थित आवास में कागजातों की जांच सहित अन्य प्रक्रिया करने में लगे हुए हैं. हालांकि इस दौरान विधायक के करीबी लक्की सरदार के जारीडीह बाजार स्थित आवास में भी देर रात छापेमारी की गई. वहीं विधायक के अन्य करीबियों के ऊपर भी इनकम टैक्स की दबिश दिए जाने की बात कही जा रही है. कोल कारोबारी अजय सिंह के गांव से वापस नहीं आने के कारण छापेमारी नहीं शुरू की जा सकी है. हालांकि अजय सिंह के कर्मियों के यहां इनकम टैक्स की दबिश देने की बात कही जा रही है. इनकम टैक्स के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं. जबकि आवास के बाहर झारखंड पुलिस के जवान मुस्तैदी से खड़े नजर आ रहे हैं.
विधायक के कई करीबी भी IT की राडार पर
सूत्रों की मानें तो विधायक अनूप सिंह के income के श्रोत को खंगाल रही है. अनूप सिंह की हर दिन की आमदनी करोड़ो में है.अब यह इनकम कहां से आता है IT की टीम इसको जांचने में जुटी हुई है. विधायक के कई करीबी भी IT की राडार पर हैं. सभी के लेन देन से संबंधित दस्तावेज को खंगालने में जुटी हुई है.