दुमका (DUMKA): दुमका में एक बड़ा हादसा हुआ. शहर के करहलबिल मोहल्ला स्थित एसपी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल संख्या 1 में एलपीजी का छोटा सिलेंडर से आग लग गयी. अफरा तफरी की इस घटना में छात्रावास में रहने वाली एक लड़की आंशिक रूप से झुलस गई. जिसे इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.
हॉस्टल में नई है रसोई की सुविधा, इसलिए सभी ने कमरे में रखा है गैस
वहीं घटना में हॉस्टल का एक कमरा पूरी तरह जल गया. कमरे में रखा छात्राओं का सारा डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही एसडीओ महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. जिन छात्राओं का कागजात जला उनका रो रो कर बुरा हाल है. गनीमत कहिए कि एक ही सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. क्योंकि छात्रावास के अंदर 50 से ज्यादा ऐसे सिलेंडर रखते हुए थे जिस पर छात्राएं खाना बनाती है. छात्रावास में रसोईया की सुविधा नहीं रहने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती थी, इसलिए खुद का खाना बनाने के लिए युवतियों ने कमरे में सिलेडर गैस रखा हुआ था.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका