रांची(RANCHI ): - कुछ दिन पूर्व रांची के रातू में शाम के वक्त खुलेआम फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें 2 लोगों को गोली लगी थी. लेकिन जिन्हें मारने या डराने के लिए अपराधी आए थे,वे सुरक्षित रहे.
जानिए पुलिस कार्रवाई के बारे में
पहले आप इस घटना की पृष्ठभूमि को जान लीजिए रातू थाना अंतर्गत टीएसपीसी के कथित एरिया कमांडर आलोक और मुरारी ने कमरुल हक नामक एक व्यक्ति से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी.इन कथित उग्रवादियों ने साफ कर दिया था कि अगर रंगदारी की रकम नहीं मिली तो गोली मार दी जाएगी. उग्रवादी और कमरुल हक के बीच बातचीत का आडियो भी वायरल हुआ था. इधर रंगदारी नहीं मिलने की वजह से शूटरों ने फायरिंग की थी.
पुलिस के लिए यह एक शर्मनाक स्थिति थी. खुलेआम धमकी देकर फायरिंग कर देने की घटना से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस संबंध में विशेष टीम गठित कर कांड का खुलासा किया है.इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.मोहम्मद ताज, इम्तियाज अंसारी और वसीम खान को पुलिस ने फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस में 2 कार और तीन मोबाइल बरामद किए हैं.स्पष्ट है कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था.