देवघर(DEOGHAR): लोकसभा आम चुनाव की जब से अधिसूचना जारी की गई है तब से सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है. देवघर बिहार के जमुई और बांका जिला से सटा हुआ है. यही कारण है कि अवैध कारोबार करने वालों का यह क्षेत्र सेफ जोन माना जाता है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए देवघर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बिहार उत्पाद विभाग पुलिस की मदद से संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है. झारखंड- बिहार उत्पाद पुलिस की संयुक्त की जा रही छापेमारी में विभाग को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में देवघर उत्पाद विभाग और जमुई उत्पाद विभाग ने 5 अवैध महुआ चुलाई अड्डों पर छापेमारी कर शराब ज़ब्त किया और उसे नष्ट किया गया.
देवघर के खोरीपानन में हुई छापेमारी में 1 को गिरफ्तार किया गया
देवघर उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद दरोगा मनोज सिंह कर नेतृत्व में जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन में व्यापक छापेमारी की गई. देवघर और जमुई जिला के सीमा खोरीपानन के विभिन्न स्थानों पर बिहार के जमुई उत्पाद विभाग की सहायता से संयुक्त अभियान में 5 अवैध शराब अड्डो पर छापेमारी की गई. इस दौरान अवैध रूप से बन रहे महुआ चुलाई शराब और जावा महुआ को ज़ब्त कर नष्ट किया गया. उत्पाद विभाग ने 120 किलोग्राम जावा महुआ और 42 लीटर चुलाई शराब को जप्त कर नष्ट किया है. अवैध शराब के खिलाफ चलाई गई संयुक्त अभियान में 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है एवं इस कारोबार में संलिप्त फरार व्यक्तियों को चिन्हित कर उनपर फरार अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि किसी भी हालत में अवैध शराब निर्माण,कारोबार और तस्करी नहीं की जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा