रांची (RANCHI) सुषमा बड़ाइक को मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. जानलेवा हमले के बाद बड़ाइक की इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में कराया जा रहा है. सुषमा बड़ाइक के भाई ने बुधवार को अरगोड़ा थाना में FIR दर्ज कराई थी.
SIT की टीम कर रही पूछताछ
गोली मारनेवाले को पकड़ने के लिए SIT की टीम गठित की गई थी. टीम पटना और जमशेदपुर पहुंचकर अपना काम शुरु कर चुकी है. संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. करीब 10 संदिग्धों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया है. पटना में SIT की टीम दानिश रिजवान से पूछताछ करेगी. जमशेदपुर में नीरज सिन्हा से SIT पूछताछ कर रही है.
रांची पुलीस को नहीं मिल रहा अपराधियों का सुराग
रांची पुलिस को गोली चलानेवाले अपराधियों का सुराग नहीं मिल रहा है. CCTV फुटेज के मुताबिक़ गोली मारने के बाद अपराधी मेन रोड़ तक पहुंचने के बाद लापता हो गए. पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वेंटिलेटर से हटाई गईं
सुषमा को फिलहाल वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. जबकि बॉडीगार्ड को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. बॉडीगार्ड ने अरगोड़ा पुलिस को जानकारी दी है कि जबतक वह कुछ समझ पाते तबतक अपराधी गोली मारकर फरार हो गए थे.