रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने रांची में प्रेसवार्ता कर कई वादे झारखण्ड के लोगों के साथ किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर कई आरोप लगाया है. गारंटी दिया है कि राज्य में सरकार बनी तो जातिगत जनगणना के साथ आरक्षण को बढ़ाने का काम करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि झारखण्ड में जातिगत जनगणना करायेंगे. st 26-28 sc 10 -12 obc 14 -27 प्रतिशत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मंच से झूठ बोलते है कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने में लगी है. लोकसभा में भी जब प्रधानमंत्री मोदी से पूछा की आप आरक्षण बढ़ा दीजिये. इसपर प्रधानमंत्री चुप्पी साध लेते है. अब राज्य में जब सरकार बनेगी तो इस आरक्षण की बेड़ी को 50 प्रतिशत से तोड़ने का काम करेंगे.आखिर जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि किसकी कितनी आबादी है और उसी के बाद यह आरक्षण तय किया जायेगा.
राहुल गांधी ने कहा कि झारखण्ड में सरकार बनते ही बेटियों को 2500 रूपये हर महीना देने का काम राज्य में सरकार करेगी. इसके अलावा राज्य में गरीब आदिवासी के लिए 15 लाख का बीमा देंगे. जिससे राज्य के गरीब बड़े अस्पातल में इलाज करा सके. सभी बीमारियों का मुफ्त इलाज संभव हो सके. इसके अलावा राज्य में सभी ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज और तकनीतकी पढ़ाई के लिए एक कॉलेज जिला में खोलने का काम करेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई है और इस लड़ाई में एक तरफ पूंजी पति है और दूसरे तरफ गरीब है. हमारी सरकार गरीबों के लिए सोचती है और मोदी सरकार अडानी-अंबानी को आगे बढ़ाती है, लेकिन मरते दम तक यह लड़ाई जारी रहेगी.