बोकारो(BOKARO):झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एशोसिएशन ने बोकारो डीसी और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्दी बोकारो डीसी विजया यादव चिकित्सकों के जियो टैगिंग करने के फैसले को वापस नहीं लेती है तो चिकित्सक आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे. स्वास्थ्य सचिव और सरकार को आगाह करते हुए कहा गया है कि यदि 15 सूत्री मांगों पर जल्दी विचार कर इस पर निर्णय सरकार नहीं लेती है तो चिकित्सक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
जियो टैगिंग कहीं से ठीक नहीं है-झासा के सचिव
बोकारो में आज झासा के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें झासा के सचिव डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय और अध्यक्ष डॉक्टर पीपी साह ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात की. सचिव ने कहा कि बोकारो डीसी ने एक फरमान जारी किया है, जिसमे चिकित्सकों को प्रतिदिन जिओ ट्रैकिंग करने का निर्देश दिया है जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हम चिकित्सकों से यह अपील कर चुके हैं कि सभी लोग बायोमेट्रिक हाजिरी बनाएं लेकिन इसे वेतन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
पढ़ें झासा के सचिव और अध्यक्ष ने डीसी को क्या दी चेतावनी
झासा के अध्यक्ष ने कहा कि यदि डीसी अपने फरमान को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन के लिए हम लोग पूरे राज्य स्तर पर करेंगे.वहीं अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो हफ्ते पहले स्वास्थ्य सचिव को 15 सूत्री मांगों से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
रिपोर्ट-संजीव कुमार