रांची (RANCHI): झारखंड में मौसम ने अपना पाला बदल लिया है. मौसम का मिजाज दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बदल गया. पुस महीने की भी शुरुआत हो चुकी है. शीतलहर की चपेट में पूरा राज्य आ चुका है. लगभग सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो गया है. राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.
कांके में शाम होते ही बढ़ रही है कनकनी
रांची के कांके में शाम होते ही कनकनी काफी तेज हो जा रही है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान भी पहली बार जाड़े के मौसम में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. बात कर ले पलामू प्रमंडल और आसपास के जिलों में तो वहां सबसे अधिक ठंड पड़ रही है. गुमला, सिमडेगा जिले का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास हो चुका है.
साइक्लोन मोंडोस का आंशिक असर झारखंड में भी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन मोंडोस का आंशिक असर झारखंड भी पड़ सकता है. बारिश की उम्मीद फिलहाल नहीं है. आकाश में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. इससे तापमान में गिरावट थोड़ी बहुत हो सकती है. साइक्लोनिक असर के कारण राज्य भर में 13 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राजधानी रांची के कांके का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस था.
17 दिसंबर तक राज्य में तापमान में बदलाव की सम्भावना कम
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य भर में 17 दिसंबर तक तापमान में अधिक वृद्धि होने की संभावना नहीं है. 17 दिसंबर के बाद ही तापमान में वृद्धि की संभावना विभाग के द्वारा बताया गया है. कांके इलाके में पिछले 1 सप्ताह से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लगातार नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है.
मैकलुस्कीगंज में पारा पांच डिग्री
मैकलुस्कीगंज में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शीतलहरी से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग प्रशासन से की गई है.