रांची(RANCHI): कोतवाली थाना इलाके में स्थित नूर नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा हुआ देखा. नूर नगर में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. मृतक का नाम मोहम्मद राज है और वह नूर नगर का रहने वाला है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. कोतवाली डीएसपी के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
कोतवाली थाना ने लिया शव को कब्जे में
सूचना तुरंत कोतवाली थाना को दी गई. मौके पर आकर कोतवाली थाना ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हालांकि पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. मृतक की पहचान छोटा तालाब के पास रहने वाले राज के रूप में हुई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं मौके पर आकर परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह हत्या है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई में जुटेगी.
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है, ताकि पता चल सके कि मृतक के साथ कौन-कौन इस निर्माणाधीन मकान में आया था. ताकि जिससे हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाई जा सके.