धनबाद (DHANBAD) : पशु तस्करों ने तो अब धनबाद में हद कर दी है. पुलिस को ललकारते हुए शहर के बीचो-बीच से पशुओं की तस्करी कर रहे है. यह तस्कर कभी पार्सल कंटेनर, तो कभी महंगी लग्जरी गाड़ियों तो कभी ट्रको से पशु की तस्करी खुलेआम कर रहे है. जीटी रोड तो उनके लिए "अभ्यारण" बन गया है. सूत्रों का दावा है कि अगर केवल धनबाद जिले में तोपचांची से लेकर मैथन तक सभी थानों में अगर अचानक देर रात को एक साथ जांच कर दी जाए, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते है. पशु तस्करों का एक संगठित गिरोह यहां काम करता है.
गिरोह के साथ-साथ हथियारबंद गार्ड भी चलते है
गिरोह के साथ-साथ हथियारबंद निजी गार्ड भी चलते हैं, जिनके जिम्मा वाहनों को सुरक्षित बंगाल बोर्डेर तक पहुंचाना होता है. इनका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल से सीधा जुड़ा होता है. बुधवार को तो तब हद हो गई, जब सुबह-सुबह प्रेस लिखा एक कार से पशु तस्करी का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह प्रेस का बोर्ड लगा एक स्विफ्ट कार शहर के बीचो- बीच धनसार की ओर से धनबाद आ रही थी. कार को तेजी से चलाया जा रहा था.
बैंक मोड़ पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो भागने लगे
उस समय सड़क पर खड़ी बैंक बोर्ड पुलिस को कुछ संदेह हुआ. पुलिस टीम ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक चकमा देकर कार को तेजी से भगाने लगा. इसी क्रम में कार श्रीराम प्लाजा के पास डिवाइडर से टकरा गई. उसके बाद उसमें सवार सभी भाग खड़े हुए. पुलिस जब गाड़ी के पास पहुंची तो पाया कि उसमें एक गाय और दो बछड़े लदे थे. पुलिस को भी यह देखकर आश्चर्य हुआ. फिर पुलिस ने उक्त गाड़ी को पशुओं के साथ बैंक मोड़ थाना ले गई. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
