धनबाद(DHANBAD): झारखंड के तीन खिलाड़ियों पर धनवर्षा.मंगलवार को दुबई में हुई मिनी ऑक्शन से झारखंड के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर आई. इसके साथ ही धोनी, सौरभ तिवारी, वरुण आरोन, शहनवाज नदीम और ईशान किशन के बाद झारखंड के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में तीन और नाम जुड़ गए हैं. इनमें बोकारो के कुमार कुशाग्र, रांची के सुशांत मिश्रा और गुमला के रॉबिन मिंज शामिल है. यह तीनों युवा खिलाड़ी आईपीएल के मिनी एक्शन में गुजरात व दिल्ली के लिए चुने गए हैं.
रॉबिन मिंज पर 3.6 करोड़ की लगी बोली
रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर है, जो आईपीएल में अपना खेल दिखाएंगे. चार आईपीएल टीमों के ट्रायल में फेल होने के बाद इस साल मुंबई इंडियंस ने उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा उठाया. 21 साल के रॉबिन मिंज के पिता एक्स आर्मी मैन है और वह रांची में ही एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात है. रॉबिन मिंज पर 3.6 करोड़ की बोली लगाकर गुजरात टाइटंस ने खरीदा है .
रांची के सुशांत मिश्रा पर 2.2 करोड़ की बोली लगी
रांची के सुशांत मिश्रा पर 2.2 करोड़ की बोली लगी है. सुशांत रांची के पुनदाग के रहने वाले हैं और इंडिया अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं. नीलामी में बोकारो के कुमार कुशाग्र ने सभी झारखंडी खिलाड़ियों में बाजी मारी. वह झारखंड की तरफ से आईपीएल में तीसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बने. दिल्ली टीम ने उनको 7.02 करोड रुपए की बोली लगाकर खरीदा. बोकारो के कुमार कुशाग्र आईपीएल में तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बने. उनसे ऊपर महेंद्र सिंह धौनी तथा ईशान किशन ही है. धौनी की कभी नीलामी नहीं हुई, क्योंकि वह आइकॉन प्लेयर रहे .ईशान किशन को पिछले ही साल मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड रुपए की बोली लगाकर खरीदा था.
भारतीय टीम के लिए खेलना उनका लक्ष्य: सुशांत
गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल का हिस्सा बनने जा रहे सुशांत ने कहा कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है . भारतीय टीम के लिए खेलना उनका लक्ष्य है. सुशांत अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं . वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे में नौकरी करते हैं. सुशांत का पैतृक जिला बिहार का दरभंगा है. गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने रॉबिन मिंज ने 2020 में अंडर-19 स्टेट क्रिकेट में दो शतक लगाए थे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो