रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की कई पार्टी सक्रिय हो गई है. पहले जनता दल यू, हम और अब लोजपा राम विलास संगठन को धार देने में लग गई है. रांची में लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक रविवार को होनी है. साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया है. इस पूरे कार्यक्रम में खुद चिराग पासवान मौजूद रहेंगे. इनके साथ लोजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे. इस पूरे कार्यक्रम की अंतिम तैयारी में लोजपा प्रदेश कमिटी लगी हुई है. चिराग के कार्यक्रम को लेकर झारखंड प्रदेश कमिटी से लेकर कार्यकर्ता उत्साहित है.
देखे तो नवंबर में झारखंड में विधान सभा का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए की सहयोगी सभी दल इस बार झारखंड में भी किस्मत आजमाने की तैयारी में है. हाल ही में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की बड़ी बैठक झारखंड में हुई है. हम पार्टी ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में पाँच से अधिक सीट पर दावेदारी कर रही है.इस बीच अब झारखंड के दंगल में लोजपा राम विलास भी कूद पड़ी है.
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि झारखंड में लोजपा काफी मजबूत है. झारखंड में पहले भी एनडीए के साथ लोजपा चुनाव लड़ चुकी है. कोई नई बात नहीं है. केंद्र में भी लोजपा के साथ ही भाजपा की सरकार चल रही है. अब झारखंड में चुनाव नजदीक है. इसकी तैयारी में संगठन का हर एक कार्यकर्ता लगा हुआ है. चुनाव में मजबूती के साथ लड़ कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. फिलहाल लोजपा प्रदेश कमिटी की ओर से 28 सीट का ब्योरा और समीकरण केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. इसके आगे और भी कई सीट है जिसपर सर्वे का काम किया जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन लोक लुभावने वादे के दम पर चुनाव जीत कर सत्ता में आए थे. लेकिन युवाओं को छलने के सेवा कुछ और नहीं किया है. चिराग पासवान युवाओं के आइकॉन के रूप में देश में है. झारखंड के युवाओं को भी उम्मीद है कि जब उनके गठबंधन की सरकार राज्य में आएगी तो उनके दिन जरूर बदलेंगे. चिराज पर जैसे बिहार ने भरोसा किया है अब झारखंड भी उनके साथ खड़ा होने को तैयार है.