रांची(RANCHI): 17 नवंबर यानि गुरुवार का दिन सीएम हेमंत सोरेन के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. सुबह यूपीए विधायकों के साथ उन्होंने बैठक की. इसके बाद मीडिया को संबोधित किया. इसके बाद सीएम ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी दफ्तर में अधिकारियों ने 9 घंटे तक सीएम से लंबी पूछताछ की. दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुई पूछताछ रात के 9 बजे तक चली. जाहिर है इससे मुख्यमंत्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा. इस 9 घंटों की पूछताछ में सीएम से क्या पूछा गया और सीएम ने क्या जवाब दिया, वो हम आपको बताएंगे.
ईडी की लंबी पूछताछ में ED के ज़्यादातर सवालों का जवाब सीएम हेमंत नहीं दे पाए. जब हेमंत से उनकी संपत्ति, बैंक खाते और निवेश से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें वक्त चाहिए, उम्मीद है कि अगली पूछताछ में वो इस सवाल का जवाब देंगे.
पंकज मिश्रा के पास मिले चेक का सीएम ने दिया ये जवाब
सीएम से एक सवाल ईडी ने पंकज मिश्रा के घर से जब्त उनके हस्ताक्षर युक्त ब्लेंक चेक और पासबुक के बारे में भी पूछा. इस सवाल पर cm ने कहा कि वो चेक और पासबुक 2019 के चूनाव के समय उन्हें दिया गया था, क्योकि पंकज उनके विधायक प्रतिनिधि थे. वहीं साहेबगंज में चल रहे अवैध माइनिंग के सवाल पर cm ने कहा कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. पंकज मिश्रा cm के नाम का धौस दिखा कर अवैध माइनिंग कर रहा था. इस पर भी cm ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है और न ही उन्होंने पंकज को कभी भी किसी प्रकार का संरक्षण दिया. दाहू यादव और बच्चा यादव के अवैध पत्थर ट्रांस्पोर्टेशन के सवाल पर भी cm ने कहा कि उन्हें उनके किसी व्यपार की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न उन्हें कोई संरक्षण दिया गया. उन्होंने ईडी को ये भी बताया कि प्रशासन और पुलिस को कभी भी कार्रवाई से नहीं रोका.
पूजा सिंघल की पोस्टिंग और खनन लीज मामले पर भी ईडी ने पूछे सवाल
इन सबके साथ ईडी ने IAS अधिकारी पूजा सिंघल के माइनिंग डिपार्टमेंट में पोस्टिंग का भी सवाल पूछा. इस सवाल पर हेमंत ने कहा कि उनकी पोस्टिंग सचिव के तौर पर डिपार्टमेंट चलाने के लिए किया गया था न कि कमाने के लिए. ED ने प्रेम प्रकाश से उनके संबंध और उनके घर से बरामद AK47 राइफल के बरामदगी पर जब सवाल पूछा तो cm ने कहा कि वो प्रेम प्रकाश को नहीं जानते और ना ही कभी उनसे उनकी मुलाकात हुई है. जहाँ तक उनके अंगरक्षक के हथियार बरामदगी का मामला है इसका जबाब उन्हें राज्य के DGP से पूछना चाहिए. ईडी ने इसके साथ और भी कई सवाल पूछे. इसमें से एक सवाल ईडी ने रांची में CM रहते माइनिंग लीज आवंटन मामले के बारे में भी पूछ लिया. इस पर CM ने कहा कि ये मामला विचाराधीन है इसलिए इसका जवाब देना उचित नहीं है.