☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दुमका: JSSC CGL एग्जाम के सॉल्वर गैंग की तलाश में रात भर चला  होटल में छापा, संदिग्ध परिस्थिति में मिले जोड़े

दुमका: JSSC CGL एग्जाम के सॉल्वर गैंग की तलाश में रात भर चला  होटल में छापा, संदिग्ध परिस्थिति में मिले जोड़े

दुमका(DUMKA): हाल के दिनों में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक होने को लेकर ना केवल बिहार बल्कि झारखंड की भी खूब बदनामी हुई है. परीक्षा बिहार में तो सॉल्वर गैंग झारखंड में पकड़ाते हैं. परीक्षा चाहे NEET की हो या JSSC CGL की, प्रश्न पत्र लीक होने के कारण सरकार की किरकिरी हुई. छात्र सड़कों पर उतरे तो विपक्षी पार्टी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया.

पर्चा लीक होने के कारण एक बार रद्द हो चुका है एग्जाम, अब 21 और 22 सितंबर को है JSSC CGL परीक्षा

पर्चा लीक होने के कारण पूर्व में JSSC CGL की परीक्षा रद्द हो चुकी है.  अब जबकि 21 और 22 सितंबर की जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा निर्धारित है तो परीक्षा को विवाद रहित सम्पन्न कराने को लेकर दुमका जिला प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है. संभावित सॉल्वर गैंग की तलाश में जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की देर रात शहर के होटल में छापेमारी की गई. एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में रात भर छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित काफी में पुलिस बल शामिल रहे.

होटल आरएस और सृष्टि के हर कमरे की ली गयी तलाशी

टीम सबसे पहले स्टेशन रोड स्थित होटल आरएस पहुचीं. हर एक कमरे की सघन तलाशी ली गयी. पटना के इंजीनियरिंग का एक छात्र प्रशासन को संदिग्ध लगा. कमरे की सघन तलाशी ली गयी. कड़ाई से पूछ ताछ करने और उसके घर वालों से बात करने के बाद प्रशासन पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वहां से निकली. उसके बाद टीम केंद्रीय कारा के सामने होटल सृष्टि रेसीडेंसी पहुचीं. यहां भी हर कमरे की तलाशी ली गयी.

होटल सृस्टि में संदिग्ध स्थिति में मिले 2 जोड़े, पीआर बांड पर छोड़ा

 यहां सॉल्वर गैंग के बदले दो अलग अलग कमरों में लड़का और लड़की का जोड़ा संदिग्ध स्थिति में साथ मिले. दोनों जोड़े को पूछ ताछ के लिए थाना लाया गया. कड़ाई से पूछ ताछ की गई. सभी के घर वालों से बात की गई. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद सभी को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.

होटल के रजिस्टर को किया गया जप्त, कार्यवाई रहेगी जारी, संचालकों को दिए गए निर्देश: एसडीओ

इस दौरान प्रशासनिक टीम ने होटल का रजिस्टर जप्त करते हुए होटल संचालक को तमाम कागजातों और एक सप्ताह में होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का आईडी लेकर आने का आदेश दिया गया है. इस बाबत एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्राप्त निदेश के आलोक में यह कार्यवाई की गई है ताकि होटल, लॉज और धर्मशाला असामाजिक लोगों की शरणस्थली न बने. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा सुचारू ढंग से सम्पन्न हो सके इसके लिए होटल संचालकों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है.

प्रशासनिक कार्यवाई से होटल संचालकों में मचा हड़कंप

प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सॉल्वर गैंग की तलाश में प्रशासनिक अमला रात भर होटलों में छापेमारी करती रही. इस मामले में प्रशासन के हाथ भले ही खाली रह गया हो लेकिन इतना जरूर है कि प्रशासन की इस कार्यवाई से न केवल संभावित सॉल्वर गैंग बल्कि होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है. इतना जरूर है कि अब होटल संचालक पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी को रूम देगा और अगर संदिग्ध लगा तो इसकी सूचना थाना को जरूर देगा.

रिपोर्ट: पंचम झा

Published at:20 Sep 2024 10:33 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Dumka newsJSSC CGL JSSC CGL exam solver gang of JSSC CGL examcouples were found in suspicious circumstances
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.