रांची(RANCHI):राजधानी रांची के युवाओं को नसे के सौदागर बर्बाद करने में लगे है. रांची के शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इंजेक्शन, ड्रग्स, सिरप और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है. हर जगह आसानी से नशीले पदार्थ मिल रहे है. और इस नशीले पदार्थों का सेवन करने के बाद युवा अपनी ज़िंदगी को खत्म करने में लगे हैं. एक नसे की सौदागर महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महिला नशीले पदार्थ बिक्री करने का काम कर रही थी.
अरगोड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुड़िया परवीन नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन, सिरप और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किया है. साथ ही महिला के पास से 60 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.