पलामू (PALAMU): मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज पर उसके परिजन ऑनलाइन झाड़-फूंक करा रहे थे. डॉक्टरों के समझाने और सख्त चेतावनी देने के बाद यह प्रक्रिया बंद कराई गई.
जानकारी के मुताबिक, लातेहार जिले के बरवाडीह के रहने वाले संतन भुईयां की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई और उनका ब्रेन पैरालाइज हो गया. गांव में परिजन पहले ही तांत्रिक के बताए तरीके से झाड़-फूंक करवा रहे थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें MMCH लाया गया.
अस्पताल में संतन को इमरजेंसी में भर्ती किया गया. इसी दौरान परिजन मोबाइल पर वीडियो और ऑडियो कॉल के माध्यम से गांव के तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाने लगे। रूटीन जांच के दौरान जब डॉक्टर आर.के. रंजन ने यह देखा, तो उन्होंने तुरंत परिजनों को रोकते हुए समझाया कि अस्पताल में ऐसी प्रथाएं बिल्कुल मंजूर नहीं हैं. परिजन पहले नहीं माने, जिसके बाद डॉक्टर ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके बाद तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया तुरंत बंद कर दी गई.
डॉ. रंजन ने बताया कि मरीज का इलाज जारी है और उसकी सेहत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
