धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में मंगलवार को भाई की हत्या करने वाले भाई को फांसी की सजा मिली. वहीं गोबर फेंकने के विवाद में दूध कारोबारी की हत्या करने के मामले में पिता और चार बेटों को उम्र कैद की सजा हुई है. मकान बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद मैं अपने ही छोटे भाई प्रेम कुमार महतो की तलवार से काट कर हत्या करने के दोषी संतोष महतो को अदालत ने मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई. जिला और सत्र न्यायाधीश 10 नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत ने 23 फरवरी को ही दोषी करार दिया था.
दूध कारोबारी की हत्या का मामला
इधर, मंगल विहार कॉलोनी में हुई दूध कारोबारी विमल यादव की हत्या के मामले में कोर्ट ने पड़ोसी दूध कारोबारी सुदामा यादव और उसके चार बेटों को उम्र कैद की सजा दी. मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार मिश्रा ने सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए सुदामा यादव उसके पुत्र राकेश कुमार यादव ,राजेश कुमार यादव, विकास कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव को उम्र कैद और ₹10000 नगद जुर्माना की सजा सुनाई .25 फरवरी को कोर्ट ने पांचों को दोषी ठहराया था. 31 मई 2021 को विमल यादव सिंफर से थोड़ी दूरी पर नाले के पास जख्मी हालत में मिले थे .उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई थी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद