धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लोयाबाद में शनिवार की शाम लूट की घटना हुई. चावल कारोबारी के कर्मी से लगभग एक लाख सत्तर हजार रुपए लूट लिए गए. बाइक सवार लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. पिस्तौल की बट से मारकर कार का शीशा तोड़ा और फिर कर्मी और चालक से रुपए लूटकर भाग गए. इस दौरान दोनों की पिटाई भी की गई और फायरिंग करने की भी सूचना है. हालांकि फायरिंग की बात को पुलिस गलत बता रही है.
पूरा मामला
पाथरडीह के रहने वाले चावल कारोबारी की बरवा अड्डा स्थित बाजार समिति परिसर में दुकान है. लूट के बाद बाजार समिति के पदाधिकारी लोयाबाद थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. पुलिस कारोबारी के चालक दिलीप विश्वास और कर्मी प्रकाश साव से घटना की जानकारी ली. प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह कतरास व पांडेडीह से तगादा कर कार से लौट रहे थे. पुल के पास दो बाइक आपस में टकरा गई थी. हमारी कार धीमी हो गई, तभी पीछे से कतरास की ओर से बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. दो का चेहरा ढका हुआ था और हाथों में पिस्तौल थी. एक ने पिस्तौल से कार का शीशा तोड़ दिया. दूसरे ने चालक से कार की चाबी छीन ली. रुपए मांगने पर जब नहीं दिया गया तो हमें पीटने लगे. पिस्तौल तानकर जान मारने की धमकी दी, तो हम डर गए. वहीं कारोबारी ने बताया कि दोनों भरोसेमंद स्टाफ है. इधर धनबाद जिला खदान व्यवसा ई संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा है कि धनबाद में कारोबारियों को टारगेट किया जा रहा है .यहां व्यवसाय करना अब मुश्किल हो गया है.
रिपोर्ट धनबाद ब्यूरो