खूंटी(KHUNTI):जिले में अपराधी और उग्रवादी के साथ साथ लकड़ी तस्कर सक्रिय है. पुलिस लाख दावा कर ले की जिला अपराध मुक्त होने की ओर अग्रसर है. जिले में किसी तरह का अवैध कारोबार नहीं चल रहा है. इसकी पोल खुल ही जाती है. अपराधियों ने बारुडीह गांव के समीप बीती रात अवैध लकड़ी लदे एक ट्रक और उसे स्कॉट कर रहे एक बाइक को आग के हवाले दिया. इस घटना के बाद धड़ल्ले से हो रही लकड़ियों की तस्करी का मामला भी उजागर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार सहित खूंटी और सायको पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
घटनास्थल के समीप जगह जगह खून के धब्बे भी नजर आए. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों द्वारा लकड़ी तस्करों के साथ मारपीट भी की गई होगी. लेकिन इस घटना में कितने लोग घायल हैं और उनका इलाज कहां कराया जा रहा है इसका खुलासा नहीं हो सका है. वैसे इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच करने में जुटी है. अपराधियों ने ट्रक में आग लगाने से पूर्व उसमें लदे लगभग 60 पीस कीमती साल लकड़ियों के बोटे को सड़क किनारे खेत में डंप कर दिया.जिससे लकड़ियां जलने से बच गई. बरामद लकड़ियों की अनुमानित कीमत चार लाख से ऊपर बताई जा रही है.
जिला में इन दिनों अवैध लकड़ियों की तस्करी धडल्ले से जारी है. सूत्रों के अनुसार इस अवैध धंधे से जुड़े लोग संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर क्षेत्र के जंगलों की कटाई और तस्करी में जुटे हैं. यही कारण है कि प्रतिदिन लकड़ियों की तस्करी के बावजूद उस अनुपात में न तो लकड़ियां पकड़ी जाती है और न ही तस्कर कभी गिरफ्त में आते है. कभी कभार वैसे गाड़ियों को पकड़ कर खानापूर्ति की जाती है, जो बगैर सेटिंग के लकड़ियां निकालने का प्रयास करते हैं.
इससे पूर्व भी 10 दिसम्बर 2022 को अड़की थाना क्षेत्र के चाड़ाडीह गांव के समीप लकड़ियों से लदे एक ट्रक को लकड़ी सहित फूंक दिया गया था. ऐसी घटनाएं क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही लकड़ियों की तस्करी को दर्शाता है. बहरहाल इस घटना से संबंधित अधिकारियों से सेटिंग कर सुरक्षित तरीके से लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों में अब अपराधियों का खौफ सताने लगा है. इस बीच एसडीपीओ अमित कुमार ने दावा किया है कि शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी