रांची(RANCHI): कर्नाटक चुनाव प्रचार में नेता भाषा की मर्यादा को भूल गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के एक प्रत्याशी बोलते बोलते ऐसा बोल गए. जिससे देश के कांग्रेसी नेता आक्रोशित हो गए हैं. सभी राज्य में कांग्रेस भाजपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज करा रहे हैं. चुनाव का प्रचार भले ही आज शाम खत्म हो जाएगा. लेकिन अभी तपिश जारी रहेगी. नेताओं के बीच बयान बाजी का दौर जारी है. सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस रांची के कोतवाली थाना में भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठोर पर केस दर्ज कराया है.
लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है
केस दर्ज कराने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान को कुचलने का काम कर रहे हैं. भाजपा के उम्मीदवार खुले मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जिस तरह से नेता कर्नाटक में बयान दे रहे हैं. यह ठीक नहीं है. जिस मणिकांत राठौर ने जान से मारने की धमकी दी है उसका लगाव प्रधानमंत्री से काफी अच्छा है. ऐसे नेताओं पर देश भर में कांग्रेस मामला दर्ज कराएगी. मणिकांत को सभी राज्य में जाकर जवाब देना होगा.