रांची(RANCHI): झारखंड में राजद अपने संगठन को धार देने में लग गई है. झारखंड में राजद अपनी खोई जमीन को वापस करने में लगी है. इसी कड़ी में राजद ने झारखंड में 2024 की शंखनाद कर दिया है, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता मिलन समारोह में अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया है. इसके साथ ही झारखंड में आदिवासियों का रुझान कैसे अपनी ओर करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है.
तेजस्वी ने बजाया मांदर
तेजस्वी यादव के मंच पर पद्मश्री मुकुंद नायक आदिवासी गीत गाते हुए दिखे. उनकी गीत पर तेजस्वी मांदर बजा रहे थे. तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में राजद आने वाले दिनों में मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी, साथ ही 2024 के चुनाव में भाजपा को देश से खदेड़ने का काम करेगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा झारखंड और महाराष्ट्र में खेल करने में लगी थी. महाराष्ट्र में कामयाब हुई लेकिन इस दौरान इनके साथ बिहार में हमलोगों ने खेला कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के जैसे हमारे पास पैसा और ED, CBI नहीं है. फिर भी अपनी विचारधारा की बदौलत बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने में फायदा हुआ.
भाजपा को देश से खदेड़ने की जरूरत
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी हमारा गठबंधन काफी मजबूत है. इस गठबंधन को और मजबूत कर देश से भाजपा को खदेड़ने की जरूरत है. जिस राज्य में भाजपा 15 साल से अधिक राज किया, वहां लोगो के लिए झारखंड के लिए में कुछ नहीं किया गया. बजट में भी झारखंड को कुछ नहीं दिया, जहां इनकी सरकार नहीं होती है, उस राज्यों को फण्ड नहीं देते है, योजनाओं का पैसा रोक लेते हैं.
भाजपा ने वादा किया था कि 2024 तक एक भी घर मिट्टी का नहीं रहेगा. इनके दावे का क्या हुआ? ये लोग सिर्फ जुमला देते हैं. झारखंड और बिहार में महागठबंधन की सरकार आते ही छापेमारी शुरू हो गई. झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री है और यह भाजपा को पच नहीं रहा है.
सीएम हेमंत को दिया जातिगत जनगणना का सुझाव
उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात पर कहा कि उन्हें एक सुझाव जातिगत जनगणना का दिया है. इसके अलावा राजद कार्यकर्ताओ से भेदभाव के बारे में भी कहा है कि उनके साथ कोई भेदभाव ना हो.
इसके आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव स्वस्थ होकर पटना लौट गए हैं, जल्द ही झारखंड के दौरे पर वह आएंगे. जैसे लालू जी को झारखंड की जनता ने पहले प्यार दिया है, वैसे ही फिर आप राजद को मजबूत कीजिए. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट पर वे चुनाव लड़ेंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची