रांची(RANCHI): झारखंड में इन दिनों भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चाहे वह महिला की सुरक्षा को लेकर हो या लूटपाट हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं बढ़ते अपराध को अहम मुद्दा बनाकर विपक्ष में बैठी भाजपा हर दिन सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है.
भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट कर सरकार को घेरा है. बाबूलाल ने ट्वीट में लिखा है कि घोटालों की जांच से बचने के लिए और अपने चेलों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. तभी राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से पस्त.
सत्ता पक्ष कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बयान तो देती है. लेकिन जब जब भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की बात होती है तो BJP में बौखलाहट का माहौल बन जाता है और चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत याद आ जाती है. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए यह भी कह दिया कि भ्रष्टाचार से बीजेपी इसलिए डरती है क्योंकि BJP को ऐसा लगता है कि उनके नेताओं के गिरेबान पर कहीं भ्रष्टाचार की आंच ना पड़ जाए.