जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर से लेकर सरायकेला जिले में नकाबपोश चोर गिरोह सक्रिय है. नकाबपोश चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. गिरोह आए दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. कई चोरी की घटना तो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस लाचार नजर आ रही है. ये नकाबपोश गिरोह पुलिस के लिए एक बड़ी सिर दर्द बन गई है.
दिनदहाड़े हो रही लूटपाट
बता दें कि, ये नकाबपोश गिरोह सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी सक्रिय हैं. दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. एक साथ तीन-चार घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों की नींद उड़ी हुई है. स्थानीयों में डर का माहौल है. दिन में भी लोग अपने घरों को छोड़ कर निकलने से कतरा रहे हैं. घर हो या फिर दुकान कहीं भी किसी की जमापूंजी सुरक्षित नहीं बची है. ऐसे में पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोगों में आक्रोश भी है.
आजसू पार्टी ने दी आंदोलन करने की चेतावनी
वहीं, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग में व्यस्त है और इधर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अगर इस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो सभी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं, दूसरी तरफ शहर में चोरी की घटनाओं को लेकर आजसू पार्टी ने भी पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है. सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी ने कहा कि सरकार जिला पुलिस को अपना काम करने नहीं दे रही है. जिसका खामीयाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. आजसू पार्टी ने जिला पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया है कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई करें नहीं तो आंदोलन होगा.
एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिया निर्देश
हालांकि, देखा जाये तो शहर में चोरी की घटनाओं से पुलिस भी काफी चिंतित है. लगातार पुलिस सरायकेला और रांची पुलिस से संपर्क में है. नकाबपोश चोर गैंग रांची से लेकर सरायकेला और जमशेदपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में पांचों गैंग के सदस्यों की तस्वीर कैद होने के बाद भी पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में अब तक नाकाम है. पुलिस दावा तो कर रही है कि चोरों को ट्रैक किया जा रहा है, जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, चोरी रोकने के लिए एसएसपी नें पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है. एसपी ने कहा है कि सभी थानेदार, एरिया बिल्डर और सोसाइटी के पदाधिकारी संघ सुरक्षा को लेकर बैठक करें. थाना गस्ती के अलावा पेट्रोलिंग की जाये. इसके अलावा सभी थानेदार पीसीआर और टाइगर अपना मोबाइल लोकेशन संबंधित पदाधिकारी को आधे घंटा में देंगे. जिन-जिन थाना क्षेत्र में फ्लैट और बड़े अपार्टमेंट हैं, संदिग्घ घूमने वाले लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जाये.
नकाबपोश चोर गैंग ने अब तक इन बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम
- एक महीने में लगभग 2 करोड़ की ज्वेलरी और लाखों रुपए नगद के साथ कीमती सामानों की हुई चोरी
- सरायकेला जिले के आदित्यपुर और जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 1 महीने में लगभग 32 बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
- गिरोह एक साथ चार-चार फ्लैट में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
- 16 जनवरी कदमा मरीन ड्राइव निजी अपार्टमेंट में तीन फ्लैटों में भीषण चोरी.
- 20 जनवरी परसुडीह सीमा खातून के फ्लैट से 20 लाख की चोरी.
- 24 जनवरी गोविंदपुर में तीन फ्लैटों में 10 लाख से अधिक की चोरी.
- 26 जनवरी परसुडीह में चार फ्लैट में 20 लाख से अधिक की चोरी.
- 27 जनवरी को टेल्को में 6 फ्लैट में 60 लाख से अधिक की चोरी.
- 2 फरवरी को मानगो और बिरसानगर में तीन घरों में लाखों की चोरी.
- सरायकेला के आदित्यपुर में 15 जनवरी 3 फ्लैट में लाखों की चोरी.
- 22 जनवरी को सरायकेला गम्हरिया में दो घरों में लाखों की चोरी.
- सरायकेला के आदित्यपुर में 28 जनवरी 2 घरों में लाखों कि चोरी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा