☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

जमशेदपुर: पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत की समस्या को लेकर DC से लगाई गुहार 

जमशेदपुर: पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत की समस्या को लेकर DC से लगाई गुहार 

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला-मुसाबनी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय तक करीबन 60 किलोमीटर पैदल चलकर जिला से उपायुक्त से विभिन्न समस्याओं के समाधान पर गुहार लगायी है. पदयात्रा मुसाबनी प्रखंड कार्यालय से प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में निकाली गई. इस मौके पर प्रमुख, उप-प्रमुख काकोली घोष और पंचायत प्रतिनिधियों को माल्यार्पण पद यात्रा के लिए रवाना किया, जो सुबह सात बजे मुसाबनी प्रखंड से पैदल चलते हुए चार बजे तक 60 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.

जिला के उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन 

लंबी दूरी तय कर यह पहला मामला है जब किसी प्रखंड से ग्रामीण पैदल चलते हुए जिला कार्यालय पहुंचे है. रास्ते में कई बार थक कर रूकना भी पड़ा. पानी पीकर पैदल चलते रहे. रास्ते में खाने के बाद फिर पैदल चलकर संध्या चार बजे जमशेदपुर पहुंचे और जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. प्रखंड के जन-समस्या को लेकर अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. 15 सूत्री में मांगो में मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत बंद पड़े माइंस को अविलंब चालू किया जाए HCL/ICC क्वार्टर में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाए. मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालय में समुचित शिक्षक की व्यवस्था किया जाए. मुसाबनी प्रखंड में एकलव्य विद्यालय तथाएक डिग्री कॉलेज की व्यवस्था किया जाए. मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत पारुलिया, गौहला एवं फॉरेस्ट ब्लॉक के बड़ेदा में स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय की दर्जा दिया जाए. 

अविलंब कार्य पूर्ण कराने की कार्रवाई 

CHC केन्द्राडीह ( मुसाबनी प्रखंड) में एक्सरे पैथोलॉजी सीटी स्कैन की व्यवस्था करते हुए उचित चिकित्सक उपलब्ध कराया जाए.पीएचसी मुसाबनी प्रखंड परिसर में 24 घंटे नियमित डॉक्टर और स्टाफ की व्यवस्था किया जाए. मुसाबनी प्रखंड के पारूलिया पंचायत अंतर्गत मां दाड़ांग में डैम का निर्माण किया जाए. मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत किसान भाइयों के लिए सोलर चलित सिंचाई व्यवस्था की जाए. मुसाबनी प्रखंड स्थित अधूरा कौशल विकास भवन को पूर्ण कर कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए. प्रखंड अंतर्गत भूमिहीनों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराया जाए. मुसाबनी प्रखंड से बागजाता तक सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा काफी धीमी प्रगति से चल रहा है. इसे अविलंब पूर्ण कराने की कार्रवाई किया जाए. 

फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत सूर्याबेड़ा गांव तक जाने वाली सड़क तथा रुपुकोचा से बड़ेदा तक सड़क निर्माण कराया जाए. प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलामाड़ा से जोवला होते हुए तिलाईटांड तक सड़क निर्माण तथा स्वासपुर सिटीसी से सवासपुर गांव तक अविलंब सड़क निर्माण किया जाए,HCL / ICC मुसाबनी के कम्युनिटी सेंटर को सीआरपीएफ से मुक्त करा कर सामुदायिक कार्य हेतु मुसाबनी एचसीएल के पूर्व मजदूरों को सौंपा जाए. मुसाबनी प्रखंड के लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनं योजना के तहत अनाज जून माह से वितरण नहीं हुआ है. मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत खराब पड़े चापाकल जलमीनार का मरम्मत कराया जाए मांगे शामिल है. इस मौके पर पूर्व विधायक शाह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपना समर्थन दिया मौके पर वह भी पदयात्रा में कुछ दूर तक शामिल रहे .

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर 

Published at:28 Oct 2022 06:45 PM (IST)
Tags:JAMSHEDPUR NEWSEAST SINGHBHUM NEWSJHARKHAND NEWSNEWSUPDATE THENEWS POSTEAST SINGHBHUM DC
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.