जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में आए दिन शहर में मवेशी चोरी की घटनाएं होती रहती है. ताजा मामला सिदगोड़ा से सामने आया है. जहां सड़क हादसे का शिकार चार चक्का वाहन की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि वाहन को पीछे मॉडिफाइड कर उसमें मवेशियों को ले जाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मवेशियों को गौशाला भेजवा दिया.
सड़क हादसा के बाद हुआ मामले का खुलासा
बता दें कि मवेशी ले जा रहें वाहन वाहन का जब एक्सीडेंट हुआ तो चालक वाहन छोड़ भाग गया. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, और आरोपी की धरपकड़ के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि मवेसियों के चोरी की वारदात सीसीटीवी मे कैद हो चुकी है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ मे जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर मे जितने भी मॉडिफाइड वाहन है, सभी वाहनों की जांच जिला प्रशासन करें. साथ ही जो अपने वाहन मे काला शीशा लगा कर चलते है, उसे भी जांच कर एवीआई एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो आज मवेशियों की चोरी हुई है, कल इस तरह के अपराधी बड़ी घटनाओं को भी अंजाम देकर आराम से फरार हो जायेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा