हजारीबाग (HAZARIBAH) : हजारीबाग के कोलंबस ग्राउंड में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की तरफ से नियोजन नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने आक्रोश में महा आंदोलन रैली निकाली. जिसके माध्यम से सरकार से नियोजन नीति जल्द लागू करने को लेकर मांग किया गया. मौके पर छात्रों ने कहा कि सरकार जल्द इसे लागू करें नहीं तो सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दें.
बेरोजगारी की समस्या
छात्रों ने बताया गया कि नियोजन नीति नहीं बनने से छात्रों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण हजारीबाग के शिक्षित छात्र बेरोजगार रह रहे हैं. छात्रों की माने तो नियोजन नीति को सही ढंग से बनाया जाए ताकि आगे जाकर इसमें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना लोगों को ना करना पड़े. हजारीबाग के कोलंबस ग्राउंड से भारी संख्या में छात्रों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने मांग की है कि झारखंड सरकार कोयला और बालू की तरह हमारी उम्र को बेचना बंद करें. नियोजन नीति नहीं बनने से उम्र निकलती जा रही है और छात्र बेरोजगार रह रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नियोजन नीति जल्द सरकार बनाएं नहीं तो सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दें.
रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग