धनबाद(DHANBAD): अब तो कमाने खाने वाले लोगों से भी गैंग्स के लोग रंगदारी मांगने लगे हैं.धनबाद के गोविंदपुर को प्रिंस खान गैंग ने निशाने पर लिया है. खालसा होटल में बमबाजी कर रंगदारी मांगने के बाद अब उसके बगल में चल रहे बीएस होटल के मालिक से भी रंगदारी की मांग की गई है. यह रंगदारी पिछले कई दिनों से फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मांगी जा रही है. जान मारने की धमकी दी जा रही है. होटल के मालिक ने गोविंदपुर पुलिस को लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि पिछले कई दिनों से इस तरह की धमकी दी जा रही है. इससे वह लोग भयभीत हैं. होटल चलाना मुश्किल हो गया है. हालांकि गोविंदपुर पुलिस ने होटल मालिक को भरोसा दिया है कि डरे नहीं, निर्भीक होकर कारोबार करें.
न्यू खालसा होटल में अपराधियों ने रंगदारी के लिए बमबाजी कर दहशत फैला दी
पुलिस ने बीएस होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. न्यू खालसा होटल में तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को बीएस होटल पर निगरानी रखने को कहा गया है. सितंबर महीने में न्यू खालसा होटल में अपराधियों ने रंगदारी के लिए बमबाजी कर दहशत फैला दी थी. अब प्रिंस खान गैंग छोटे-बड़े व्यवसाईयों में कोई अंतर नहीं कर रहा है. जिसे कमाने खाने की औकात है, उससे भी रंगदारी मांगी जा रही है. ऐसा ही एक मामला भूली के नीरज सिन्हा के साथ हुई है. प्रिंस खान के गुर्गे मेजर के नाम पर शराब दुकान में सुपरवाइजर का काम करने वाले भूली निवासी नीरज सिन्हा से रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई है. व्हाट्सएप पर यह मैसेज दिया गया है. इसकी सूचना भी नीरज सिंह ने भूली पुलिस को दे दी है.
रेकी की करने वाले या नंबर उपलब्ध कराने वाले लोगों की खोजबीन तेज
नीरज सिंह तेतुलमारी स्थित शराब दुकान में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत सामान्य लोगों से भी रंगदारी की मांग की जा रही है. आशंका तो यह भी व्यक्त की जा रही है कि कुछ लोग दुश्मनी साधने के लिए प्रिंस खान गैंग तक नंबर पहुंचा दे रहे हैं और फिर दुबई में बैठा प्रिंस खान गैंग फोन कर या व्हाट्सएप मैसेज कर रंगदारी की मांग कर रहा है. हालांकि पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास तेज कर दिया है. रेकी करने वाले या नंबर उपलब्ध कराने वाले लोगों की खोजबीन तेज की कर दी गई है. इस बीच यह भी सूचना आई है कि पुलिस की स्पेशल टीम ने प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करने वाले चार-पांच लड़कों को वासेपुर सहित अन्य इलाकों से उठाया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि यह लड़के व्यवसाईयों की रेकी करने तथा प्रिंस खान को नंबर देने के साथ उनकी रकम को इधर-उधर करने में शामिल हैं. जो भी हो लेकिन एक बार फिर रंगदारी मांगने का सिलसिला तेज हो गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो