गिरिडीह(Giridih): गिरिडीह के इकलौते अलकत्तरा फैक्ट्री कार्बेन रिर्सोस मे मंगलवार को तेज धमाके के साथ फर्निश ब्लास्ट हुआ. फर्निश ब्लास्ट होने से तीन कामगार शाहबान, ताबीज और श्याम प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इसमें श्याम प्रसाद और ताबीज की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बोकारो रेफर कर दिया गया. जबकि शाहबान का इलाज शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घटना के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा नहीं खोली जा रही थी गेट
घटना शाम करीब चार बजे हुआ. जानकारी के अनुसार शाहबान शहर के बरवाडीह का रहने वाला है. जबकि श्याम प्रसाद और ताबीज दोनों दुसरे जिलों के रहने वाले है. घटना की जानकारी मिली तो औद्योगिक क्षेत्र महतोडीह पुलिस पिकेट के पदाधिकारी भी जवानों के साथ कार्बेन रिर्सोस फैक्ट्री पहुंचे. लेकिन अलकत्तरा फैक्ट्री कार्बेन रिर्सोस के मालिक सुरेश जालान के निर्देश पर फैक्ट्री का गेट तक नहीं खोला गया. इस दौरान महतोडीह पुलिस पिकेट के पदाधिकारी गेट खटखटाते रह गए. लेकिन गेट नहीं खुला, इस बीच जानकारी मिलने के बाद साइबर डीएसपी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद भी गेट के सिक्यूरिटी गार्डे ने गेट नहीं खोला. लेकिन जब डीएसपी और थाना प्रभारी विनय राम ने कड़ा तेवर दिखाते हुए और फैक्ट्री सील करने का धमकी दिया और गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही, तो सिक्यूरिटी गार्डो ने गेट का दरवाजा खोला.
मामले को मैनेज करने में जुटे नेता
वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्बेन रिर्सोस फैक्ट्री के मालिक सुरेश जालान के कई करीबी राजनीतिक दल के नेताओं का जमघट घटनास्थल फैक्ट्री से लेकर नवजीवन नर्सिंग होम तक लगते हुए मामले को मैनेज करने का खेल शुरु हुआ. इतना ही नही राजनीतिक दलों के कई नेता इस दौरान जेब में पैसे लेकर मामले को मैनेज करने के प्रयास में दिखे. लेकिन कांग्रेस नेता हसनेन अली भी नवजीवन नर्सिंग होम में मुस्तैद दिखे. लिहाजा, मामला मैनेज करने का प्रयास विफल रहा.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार