चतरा (Chatra): झारखंड के चतरा जिला में एक युवक के माथे पर सेहरा बांधने में महज दो दिन ही था, लेकिन पहुंच गया जेल. दरअसल चतरा में सक्रिय नशे के सौदागरों के विरुद्ध लावालैंग थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालैग बीडीओ व थाना प्रभारी बमबम कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने थाना क्षेत्र के सुलमा-हरनाही टोली के समीप से छापेमारी अभियान किया गया.
39.5 किलो डोडा की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
अभियान के दौरान बाईक से तस्करी के लिए ले जा रहे प्रतिबंधित डोडा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार तस्कर नरेश गंझू सुलमा-हरनाही गांव का ही रहने वाला है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से दो अलग-अलग प्लास्टिक बोरे में बंद 39.5 किलो प्रतिबंधित डोडा व तस्करी में प्रयुक्त एक बिना रजिस्ट्रेशन का बाइक बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. बताते चलें की नरेश की शादी 2 दिन बाद होने वाली थी, परंतु उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि अफीम माफियाओं और नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर नशे का कारोबार फलने फूलने नहीं दिया जाएगा.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा