दुमका (DUMKA) : दुमका के दुधानी स्थित श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय परिसर स्थित किचन सेड में आग लग गई. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. इस घटना में कोई खास नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया. किचन सेड के जिस पर कमरे में आग लगी उसके बगल के कमरे में तीन एलपीजी सिलेंडर रखा हुआ था. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक साह को दी. जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी नगर थाना और फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
असामाजिक तत्वों की करतूत
आग लगी कि इस घटना में किचन सेड के एक कमरे में रखी कुछ लकड़ियां जलकर राख हो गई. भवन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक साह ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद होते ही यह परिसर असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बन जाता है. परिसर में रात के अंधेरे में हर तरह के अनैतिक कार्य होते है. उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्वी किचन सेड के कमरे का गेट तोड़ा गया था जिसका सन्हा नगर थाना में दर्ज कराई गई थी. विद्यालय का बाउंड्री वाल छोटा होने के कारण विद्यालय बंद होते ही असामाजिक तत्व के लोग आसानी से विद्यालय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया. अब सवाल उठता है कि जब शैक्षणिक संस्थान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगे, उसे रोकने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य का क्या होगा?
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका